ग्रेटर नोएडा: 408 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महागुन मॉल को पर्यावरण मंजूरी

नई दिल्ली: जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी महागुन रीयल एस्टेट को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 408 करोड़ रुपये की लागत से वाणिज्यिक परिसर के निर्माण की पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है. प्रस्तावित महागुन मॉल का विकास 18,694 वर्ग मीटर भूखंड पर किया जाएगा. यह भूखंड ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से कंपनी को आवंटित किया गया है.

प्रस्ताव को सबसे पहले विशेषज्ञ समिति ने समीक्षा की और उसकी सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अंतिम पर्यावरण मंजूरी दी. मंत्रालय ने कहा कि पर्यावरण मंजूरी कुछ शर्तों के अनुपालन पर निर्भर है.

पर्यावरण मंजूरी पत्र के अनुसार इस संदर्भ में कोई भी अपील 30 दिन की अवधि में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में की जा सकती है. प्रस्ताव के अनुसार मॉल में 155 दुकानें, 16 सभागार, 13 रेस्त्रां तथा अन्य सुविधाएं होंगी.

Leave A Reply