मोहम्मद शमी ने फिर शेयर की फैमिली फोटो, कट्टरपंथियों ने साधा निशाना, कहा -अपनी बीवी को बुर्के में रखो
नई दिल्ली : आमतौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी पहले भी कई बार कट्टरपंथी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं. परिवार के साथ वाली तस्वर शेयर करने पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद शमी को इतनी बार सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया है कि आम लोग भी उसकी चर्चा किए बगैर नहीं रह पाते. इस बार फिर से शमी ने अपने परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में उनकी पत्नी और बेटी हैं.शमी के इस फोटो के साझा करने के बाद उनके फैन्स फोटो पर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं. उनके फोटो पर लोग खूब अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं. कोई उनसे वनडे में रिकॉर्ड बनाने के लिए कह रहा है तो किसी ने उनकी बेटी और परिवार की तारीफ की है. लेकिन इस सबके साथ ही कुछ ऐसे कमेंट भी हैं जिनसे पता चल रहा है कि लोगों को शमी के ट्रोल किए जाने वाला वाकया याद है.
क्रिकेटर शमी ने पत्नी हसीन जहां और बेटी के साथ ली गई सेल्फी को ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. बुधवार सुबह शेयर की गई इस फोटो में उनकी पत्नी बिना सिर ढके बैठी हुई हैं. पहले भी शमी को इस तरह की तस्वीरों को लेकर कई बार ट्रोल किया जा चुका है. शमी की पत्नी के कभी हिजाब नहीं पहनने तो कभी डीप नेक के पहनने को लेकर भी उन्हें पहले ट्रोल किया गया था.
इस बीच एक यूजर ने शमी के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘भाई फतवा से डर नही लगता क्या अपनी बीवी को बुर्के में रखो’. वहीं कई यूजर्स ने कट्टरपंथियों पर तंज कसते हुए लिखा कि इस फोटो को देखकर फिर से मजहब के ‘ठेकेदार’ परेशान हो जाएंगे. एक और यूजर ने लिखा, “No hijab…”islam khatre me hai” tweets r coming 3…2…1…” वहीं कई लोगों ने शमी और परिवार को स्वस्थ जीवन और कामयाबी हासिल करने की शुभकामनाएं दी.