यूपी: अब फर्रुखाबाद के अस्‍पताल में 49 बच्‍चों की मौत, ऑक्‍सीजन-दवा की कमी का आरोप

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक महीने में 49 बच्चों की मौद के बाद चीफ मेडिकल अफसर (सीएमओ), चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) और अन्य डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। फर्रूखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती ये बच्चे कथित तौर पर ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के कारण मारे गए हैं। फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दयानन्द मिश्रा ने बताया, “सीएमओ, सीएमएस और अन्य डॉक्टरों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। जांच के साथ ही आगे कार्रवाई की जाएगी।” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी ने अस्पताल से पिछले एक महीने में मारे गए बच्चों पर रिपोर्ट मांगी है और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट जेके जैन ने मामले की प्राथमिक जांच की। माना जा रहा है कि कुछ अभिभावकों ने बच्चों की मौत की शिकायत करते हुए ऑक्सिजन की कमी को वजह बतायी है।

Leave A Reply