(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : डॉक्टर जी एक टिपिकल आयुष्मान खुराना की फिल्म है। एक छोटे शहर का लड़का, जो ऐसी सिचुएशन में फंस जाता है, जो सोसायटी के लिए अलग है। धीरे – धीरे दोस्तों और परिवार की मदद से उसे समझ आता है कि लोग क्या सोंचेगे से कई ज्यादा है जिंदगी। जिंदगी का हर पल जीना चाहिए बिना इस सोच के लोग क्या कहेंगे। फिल्म का प्लॉट यही है, जिसे इससे पहले बधाई हो, चंडीगढ़ करे आशिकी और विकी डोनर में भी देख चुके हैं।
इस फिल्म का टैबू सब्जेक्ट है कि आयुष्मान खुराना अकेले भोपाल मेडिकल कॉलेज के मेल गायनोलॉजिस्ट हैं। डॉक्टर जी एक ऐसी फिल्म है,जिसका फर्स्ट हाफ उसके सेकेंड हाफ से एक दम अलग है। फिल्म का पहला पार्ट जहां बेहतरीन जोक्स से भरपूर है तो दूसरा पार्ट इससे एक दम अलग नए युग की कहानी को बयां करता है।
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी का फैन्स को कबसे इंतजार था. आख़िरकार 14 अक्टूबर को डॉक्टर जी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. रिलीज के पहले दिन आयुष्मान की फिल्म डॉक्टर जी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. शुरूआती अनुमानों की मानें तो पहले दिन फिल्म की कमाई करोड़ों में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.25 से लेकर 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह फिल्म के लिए एक अच्छा नंबर बताया जा रहा है, क्योंकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 2.25 से 2.75 के बीच का कलेक्शन करेगी. डक्टर जी का कलेक्शन आयुष्मान खुराना की लास्ट रिलीज फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी से बेहतर है.