हथियारों और आठ लाख की नकदी के साथ चार को पुलिस ने धर दबोचा, लूटपाट की बना रहे थे योजना

पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे 4 युवकों को काबू करके उनसे असला तथा नकदी बरामद की है। मोगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को 32 बोर की चार पिस्तौल, आठ कारतूस और आठ लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। मोगा के एसएसपी जे इलेनचेलियन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार लोग मोगा में कोई वारदात करने के उद्देश्य से गांव तलवंडी भंगेरिया के पास खड़े हैं।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): गलत तत्वों को काबू करने के लिए मोगा पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे 4 युवकों को काबू करके उनसे असला तथा नकदी बरामद की है। मोगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को 32 बोर की चार पिस्तौल, आठ कारतूस और आठ लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। मोगा के एसएसपी जे इलेनचेलियन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार लोग मोगा में कोई वारदात करने के उद्देश्य से गांव तलवंडी भंगेरिया के पास खड़े हैं।

पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव तलवंडी भंगेरिया के पास से चार आरोपियों को 32 बोर की चार पिस्तौल, आठ कारतूस और आठ लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार किया। मोगा में वारदात को अंजाम देने के लिए यूएसए में बैठे मोगा, धर्मकोट के मनप्रीत सिंह मनी भिंडर ने सूरज मसीह, कमलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, दविंदर सिंह को तैयार किया और मोगा में ये चारों लोग मिलकर किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

जानकारी में सामने आया कि सूरज मसीह और कमलजीत सिंह यूपी के मुरादाबाद से चार पिस्टल लेकर आए थे। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आठ लाख रुपये कहां से आए यह जांच कर रहे हैं। वहीं, एसएसपी मोगा ने शक जताया कि अमेरिका में बैठे मनप्रीत सिंह मनी भिंडर के तार गोल्डी बराड़ से जुड़े हो सकते हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि मनप्रीत सिंह मनी पर पहले ही कई मामले दर्ज हैं और यह अमेरिका कैसे गया इस सबकी जांच की जा रही है। वहीं, आज चार आरोपियों को मोगा अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा ताकि और भी खुलासा हो सके। मनप्रीत सिंह मनी भिंडर कलां पर मोगा जिला में असलहा एक्ट और एनडीपीएस के तहत आठ मामला दर्ज हैं। मनप्रीत सिंह कच्चा दोसांझ रोड के रहने वाला है, उसके ऊपर असलहा एक्ट के तहत मोगा में 2 मामला दर्ज हैं। दबिंदर सिंह जोकि कच्चा दोसांझ रोड के रहने वाला है, उस पर संगरूर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज है।

Comments are closed.