पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पकड़ा

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): चित्रकूट नया गांव थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पकड़ा हैं। इनके पास से दो तमंचे व धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि सती अनुसइया मोड़ के पास जंगल में पांच बदमाश बैठे हैं। उनको घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पूछने पर बताया कि अनुसइया आश्रम के पास स्थित एक घर में डकैती डालने जा रहे थे।

पकड़े गए बदमाशों में बांदा जिले के कोतवाली अंतर्गत मर्दननाका निवासी दीपू उर्फ दीपक साहू, प्रमोद साहू, मुचेना मोहल्ला निवासी रिक्कू चौरसिया, बठौना मोहल्ला निवासी अनुराग उर्फ आदित्य व बबेरू थाना अंतर्गत पतवन गांव निवासी लवलेश यादव है। आरोपियों के पास से दो तमंचा व दो जिन्दा कारतूस दो धारदार हथियार बरामद हुए हैं।

Comments are closed.