न्यूज़लाइवनाउ – केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ समेत कई मुद्दों पर बात की. Nitin Gadkari ने शुक्रवार (15 सितंबर) को बताया कि ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में हम कूड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए अमेरिका की तकनीक पर काम किया जा रहा है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने बताया कि सड़क बनाने में देशभर के कूड़े के इस्तेमाल को लेकर हम जल्द पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सक्लूसिव इटंरव्यू में ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ समेत कई मुद्दों पर बात की.
नितिन गडकरी ने शुक्रवार (15 सितंबर) को बताया कि ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में हम कूड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए अमेरिका की तकनीक पर काम किया जा रहा है.
गांधी जयंती के मौके पर एक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं
उन्होंने कहा कि अब तक हमने दिल्ली में सड़क बनाने में गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ का कचरा इस्तेमाल किया है. जिससे इस पहाड़ की ऊंचाई सात मीटर तक कम हुई है. इसी तरह हमने अहमदाबाद में सड़क बनाने में 25 से 30 टन कचरे का इस्तेमाल किया. ये कचरा अहमदाबाद की लैंडफिल साइट का ही था. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बताया कि हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर एक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. जिसमें हम देशभर के कचरे को सड़क बनाने में इस्तेमाल करने की नीति तैयार करेंगे. इससे हमारे स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा.
Comments are closed.