Hema Malini ने बनाया अपना जन्म दिवस साधु संतो के साथ, साथ ही 75वें बर्थडे में लगा सितारों का मेला

न्यूज़लाइवनाउ – बीते दिन बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस को विश करने बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. वही दूसरी और उन्होंने अपने जन्म दिन पे साधु और संतो से लिया आशीर्वाद.

हेमा मालिनी ने साधु संतो के साथ मथुरा में लंच किया. वे अपनी पीढ़ी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. 16 अक्टूबर 2023 को बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ ने अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर इंडस्ट्री के कईं पॉपुलर चेहरे हेमा के साथ उनके बर्थडे बैश में शामिल हुए.

ईशा देओल से लेकर सलमान खान, जया बच्चन और जैकी श्रॉफ तक, कई बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस को उनके खास दिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे थे. ऑनलाइन वायरल हो रहे कई वीडियो में से एक वीडियो में रेखा, माधुरी और रानी मुखर्जी जैसी बॉलीवुड डिवाज को कैमरे के लिए एक साथ पोज देती हुई नजर आईं. जग्गू दादा भी उन्हें इवेंट के अंदर ले जाते दिखे.

एक्ट्रेस टू-टियर केक काटते हुए नजर आईं

हेमा मालिनी के सितारों से सजे जन्मदिन के जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में जूही चावला को हेमा मालिनी को एस्कॉर्ट करते हुए देखा जा सकता है. बाद में एक्ट्रेस टू-टियर केक काटते हुए नजर आईं जो फूलों और मोतियों से सजाया गया था.

अपने बर्थडे बैश के लिए, हेमा ने पिंक कलर की एम्बेलिश्ड साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, स्टेटमेंट ज्वैलरी और खुले बालों के साथ स्टाइल किया था. वहीं दूसरी ओर, जूही चावला ब्लू कलर का कुर्ता पहने हुए खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने एक कढ़ाईदार केप के साथ स्टाइल किया था. लेयर्ड नेकलेस, ईयररिंग्स, ड्यूई मेकअप और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Hema Malini

एक और वीडियो में, हेमा मालिनी को अपनी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ अपना जन्मदिन का केक काटते हुए देखा जा सकता है. मां और बेटियां तीनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जहां ईशा गोल्डन गाउन में नजर आईं तो वहीं अहाना ब्राउन कलर की एम्बेलिश्ड नेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, झुमके, ड्यूई मेकअप और खुले बालों के साथ कंपलीट किया था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में पहुंची पुरानी जोड़ी, क्या थी Isha और Abhishek की लव स्टोरी?

हेमा के बर्थडे बैश के वायरल हो रहे एक और वीडियो में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी और रेखा फोटो एरिया की ओर जाती नजर आ रही थीं. जहां रानी ने रेखा का हाथ थामा हुआ था, वहीं जैकी श्रॉफ एक जेंटमैन की तरह उनके साथ दिखे. 90 के दशक की ब्यूटिज ने जग्गू दादा के साथ जमकर पोज दिए. इस दौरान माधुरी डुअल-टोन शिमरी पर्पल साड़ी में ग्लैमरस लग रही थीं, जबकि रानी ने ब्लू कलर की शेडेड साड़ी पहनी थी, जो ‘कभी अलविदा ना कहना’ में उनके किरदार माया तलवार की याद दिला रही थी. एवरग्रीन रेखा ने इस दौरान आइवरी साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने पोटली बैग के साथ पेयर किया था. अपने क्लासिक स्टाइल में उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बनाया था और रेड लिप्सिटिक कैरी की थी.

बता दें कि हेमा मालिनी के बर्थडे बैश में फिल्म इंडस्ट्री के कईं और चेहरे भी शामिल हुए. पार्टी में रवीना टंडन कुछ व्हाइट कलर के एम्बेलिश्ड को-ऑर्ड सेट पहने पहुंची थीं और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पार्टी में शिल्पा शेट्टी भी शामिल हुईं और दिवा येलो कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं. पद्मिनी कोल्हापुरे, शमिता शेट्टी सहित कईं और सेलेब्स भी ड्रीम गर्ल को विश करने पहुंचे थे.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.