भारत ने दिया करारा जवाब निज्जर की हत्या की साजिश वाली कनाडा की रिपोर्ट पर


(न्यूज़लाइवनाउ-India) भारत और कनाडा के बीच संबंधों में पिछले साल से तनाव बरकरार है. इस दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर कई आरोप लगाए. जिसपर भारत की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई.

कनाडा ने एक नया ऐलान कर दिया है. कनाडा सरकार की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार (18 नवंबर) को एक बयान जारी किया है. बयान में उन्होंने कहा है कि उनका मंत्रालय भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाएगा. उन्होंने भारत की यात्रा करने वाले लोगों की जांच में ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतने की बात कही है.

अतिरिक्त सुरक्षा जांच उपाय अस्थायी तौर पर लागू किया

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट कनाडा ने भारत आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच उपाय अस्थायी तौर पर लागू किया है. कनाडा सरकार के सुरक्षा से जुड़े इन नए नियमों के लागू रहने के दौरान यात्रियों को स्क्रीनिंग में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है. एक अन्य सरकारी अधिकारी ने सीबीसी न्यूज को जानकारी दी है कि कनाडा में ये उपाय कैनेडियन एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी (सीएटीएसए) की ओर से किए जा रहे हैं. यह कनाडा में एयरपोर्ट्स के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की स्क्रीनिंग करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी है.

जांच में क्या होगा शामिल

सीएटीएसए की ओर से की जाने वाली स्क्रीनिंग में किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर या पता लगाने की जरूरत होने पर हाथ की जांच करना, एक्स-रे मशीनों से कैरी-ऑन बैग भेजना और यात्रियों की शारीरिक जांच (फ्रिस्किंग) करना भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री की ओर से जारी बयान का किसी भी घटना से कोई भी संबंध नहीं है. यहां तक उन्होंने इसके पीछे की कोई ठोस वजह का भी खुलासा नहीं किया है. इसलिए यह सवाल उठाना लाजमी है कि कनाडा के इस कदम के पीछे उसका इरादा क्या है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.