दिल्ली में छह जिला अदालतों के वकीलों की हड़ताल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीके सभी छह जिला अदालतों के वकील कुछ न्यायाधीशों के कथित कदाचारों के विरोध में शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. दिल्ली बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के महासचिव वकील जयवीर सिंह चौहान ने कहा, ‘वादियों के साथ न्यायाधीशों का कदाचार और न्यायपालिका में भारी भ्रष्टाचार के कारण पूर्ण बंद का आह्वान किया है. हमने पहले ही दोषी न्यायाधीशों के नाम हाईकोर्ट को दे दिए थे लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.’ यहां सभी जिला अदालत बार एसोसिएशन की समन्वय समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि कुछ न्यायाधीश वकीलों के साथ अपने मातहतों सा व्यवहार कर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं.

हड़ताल के कारण पटियाला हाउस, रोहिणी, साकेत, तीस हजारी, द्वारका और कड़कड़डूमा में सभी छह जिला अदालतों में कामकाज प्रभावित हो सकता है. कल तीस हजारी अदालत के वकील एक मजिस्ट्रेट के कथित ‘अशिष्ट व्यवहार’ के विरोध में एक दिन की हड़ताल पर चले गये थे.

कल सभी जिला अदालतों को हड़ताल को लेकर समन्वय समिति ने दोषी न्यायाधीशों की ओर ध्यान खींचने के लिए दिल्ली के सभी 13 जिला अदालतों में सर्वसम्मति से 13 अक्तूबर को पूर्ण बंद का प्रस्ताव पास किया है ताकि न्यायिक प्रशासन दोषी जजों के खिलाफ कार्रवाई करे जिससे कि वे विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करें और वकीलों को अपने अधीनस्थों के रूप में न मानें.

Leave A Reply