जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने शनिवार को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया. कुलगाम के नंदमार्ग में आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन पर फायरिंग की. इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
आतंकियों के मारे जाने पर विरोध प्रदर्शन
वहीं पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लिट्टर गांव में हुई मुठभेड़ में इसी गांव का नसीर मीर और शोपियां जिले का रहने वाला एलईटी का जिला कमांडर वसीम शाह उर्फ उस्मान मारा गया.
सुरक्षाबलों पर हुई पत्थरबाजी
आतंकवादियों के मरने की खबर फैलने के तुरंत बाद मस्जिदों में सार्वजनिक संबोधन करके लोगों से घर से बाहर आने और विरोध प्रदर्शन करने की घोषणाएं की गईं. इसके बाद गांव और उसके आसपास से प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करने लगे और इस्लाम के समर्थन में नारे लगाने लगे. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए.
गोली लगने से 1 नागरिक की मौत
मृतक प्रदर्शनकारी की पहचान गुलजार अहमद मीर के रूप में हुई है, जिसे गोली लगने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘घायल को गंभीर हालत में एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.’