आगरा : CM योगी 26 अक्टूबर को करेंगे ताजमहल दौरा, ताजमहल के सफाई कार्यकम में भी शामिल होंगे योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को आगरा के ताजमहल का दौरा करेंगे. इस दौरान वे करीब एक घंटे तक यहांं रुकेंगे और शाहजहां और मुमताज की कब्र भी देखेंगे. योगी पहली बार इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने जा रहे हैं.

यूपी पर्यटन विभाग के प्रिसिंपल सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में बताया कि 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल के अंदरूनी हिस्सों का दौरा करेंगे. वहीं पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. इनमें पार्टी कार्यकर्ता, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत जिले के गणमान्य लोग शामिल होंगे.

इस दौरान सीएम योगी यमुना नदी से ताजमहल तक प्रस्तावित कॉरिडोर से सटे नदी के इलाकों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही ताजमहल के सौंदर्यीकरण की योजनाऔ का जायजा भी लेंगे. इसके अलावा आगरा के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की जाएगी.

बता दें, कि बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा ताजमहल को लेकर दिए गए बयान से सियासत गर्माई हुई है. सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं मामले में बीजेपी सरकार ने पहले ही संगीत सोम के बयान से किनारा कर लिया है. खुद सीएम योगी ने मामले में संगीत सोम से स्पष्टीकरण मांगा है.

Leave A Reply