(न्यूज़लाइवनाउ-Rajasthan) राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के समय स्कूल में बच्चे मौजूद थे। इस भीषण दुर्घटना में अब तक चार बच्चों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत व उपचार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि 3-4 बच्चों की जान जा चुकी है और कुछ अन्य घायल हैं। जिलाधिकारी और एसपी स्वयं मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
राहत अभियान के तहत जेसीबी और अन्य मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। घायलों को मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। वहीं गांव के लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन की पूरी मदद कर रहे हैं।
60 से अधिक बच्चों के फंसे होने की आशंका
स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक घटना के वक्त कक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। छत अचानक गिरने से 60 से अधिक बच्चों के मलबे में दबने की आशंका है। मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना बनी हुई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्कूल की छत पहले से ही खस्ता हालत में थी। इसके अलावा हाल की भारी वर्षा के कारण दीवारों में सीलन आ गई थी, जिससे दीवारें कमजोर हो गईं और यह दुखद हादसा घटित हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा –”झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के घायल व हताहत होने की खबर से अत्यंत दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
Comments are closed.