बांग्लादेश से जमात-ए-इस्लामी से बैन हटने के बाद, मोदी-बाइडन की हुई बातचीत, क्या बोला भारत

NLN – International: शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में दोनों नेताओं के बीच ‘विस्तार से बातचीत’ हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पिछले दिनों हुई फ़ोन पर बातचीत के बाद अमेरिकी बयान में बांग्लादेश का ज़िक्र न होने के विवाद को भारत ने ‘जानकारी का अभाव’ बताया है।

दरअसल, 26 अगस्त को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच फ़ोन पर बातचीत के बाद दोनों देशों की ओर से बयान जारी किए गए। लेकिन दोनों बयानों में फ़र्क था। भारत की ओर से बताया गया कि बांग्लादेश के मुद्दे पर भी बात हुई लेकिन व्हाइट हाउस ने जो बयान जारी किया उसमें इसका कोई ज़िक्र नहीं था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान कहा कि दो नेताओं के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत का बयान ‘हर शब्द को नापतौल कर और आपसी सहमति’ से नहीं जारी किया जाता।

Comments are closed.