कर्नाटक के Bengaluru शहर से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर पर ना केवल जानलेवा हमला किया बल्कि उसको मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी महिला की पहचान 24 साल की रेणुका के रूप में की गई है. मृतक की पहचान जावेद (29) के रूप में की गई है. घटना मंगलवार को हुलिमावु पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी. मृतक मूलरूप से केरल का रहने वाला है. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक हुलिमावु पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत अक्षय नगर में रेणुका अपने लिव-इन पार्टनर जावेद के साथ सर्विस अपार्टमेंट में रहती थी. लेकिन उनके बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया और वो इतना बढ़ गया कि युवती ने पार्टनर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान चाकू जावेद के सीने में जा लगा जिसकी अस्पताल ले जाते मौत हो गई.(न्यूज़लाइवनाउ-Bengaluru) पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान बेलगावी की रहने वाली 24 साल की रेणुका के रूप में हुई है. मृतक 29 साल का जावेद केरल का रहने वाला है. बताया जाता है कि दोनों मोबाइल फोन मरम्मत का काम करते थे और सर्विस अपार्टमेंट में रहते थे.
चाकू जावेद के सीने में जा लगा
बेंगलुरु के हुलिमावु पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत अक्षय नगर में रेणुका अपने लिव-इन पार्टनर जावेद के साथ सर्विस अपार्टमेंट में रहती थी. लेकिन उनके बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया और वो इतना बढ़ गया कि युवती ने पार्टनर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान चाकू जावेद के सीने में जा लगा जिसकी अस्पताल ले जाते मौत हो गई.
Comments are closed.