सीमा मुद्दों को लेकर भूटान को आगाह किया, भारत की चिंताओं की गंभीरता से अवगत करवाए भूटान नरेश
भारत ने भूटान के शीर्ष नेतृत्व को चीन के साथ सीमाओं के संबंध में भारत की चिंताओं की गंभीरता से अवगत कराया
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल के साथ वार्ता की। भारत ने भूटान के शीर्ष नेतृत्व को चीन के साथ सीमाओं के संबंध में भारत की चिंताओं की गंभीरता से अवगत कराया है। भारत की विशेष यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मंगलवार को यहां हुई अलग-अलग बैठकों में इन मुद्दों पर बातचीत हुई। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि भूटान नरेश एवं प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर बातचीत की और हम सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर एक-दूसरे के निरंतर संपर्क में रहेंगे। डोकलाम त्रिपक्षीय सीमा बिंदु एवं भूटान चीन सीमा मुद्दे को लेकर सवालों पर विदेश सचिव ने कहा कि सरकार उन सब मुद्दों एवं गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है, जिनका संबंध हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से होता है और हम उनकी रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। विदेश सचिव ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में सामाजिक आर्थिक सुधारों के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया और भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए सहायता को बढ़ाने पर सहमति जताई। यही नहीं, भारत भूटान को अतिरक्त ऋण सहायता देने की भी घोषणा की। विदेश सचिव ने बताया कि भूटान नरेश भारत की विशेष यात्रा पर आए हैं। उनकी यात्रा की तैयारियां बहुत पहले से चल रहीं थीं। बैठक में दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक आदान प्रदान पर चर्चा हुई और आपसी सहयोग को विस्तार देने के भावी रोडमैप तय किया गया।
Comments are closed.