नई दिल्ली: टीवी की संस्कारी बहू हिना खान घर की ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिन्हें कॉमनर से अक्सर उलझते हुए देखा जा सकता है. इनमें जहां पहले पुनीश, बंदगी और अर्शी खान के नाम शामिल थे, अब ढिंचैक पूजा का नाम भी जुड़ गया है. आज बिग बॉस रेड टीम को घर के एक ऐसे सदस्य को चुनने के लिए कहेंगे जिसका प्रदर्शन पूरे टास्क के दौरान सबसे खराब रहा है. उस सदस्य को कालकोठरी में जाना पड़ेगा. टीम के सभी सदस्य हितेन तेजवानी, सपना चौधरी, बेनाफ्शा और सब्यसाची ने ढिंचैक पूजा का नाम लिया. इसके बाद हिना खान ने भी उनके नाम को सामने रखा.
Team blue hui Pooja ko influence karne me kaamyaab! To know more, tune in tonight at 10:30pm! #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/PGZ6MHNkBe
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 26, 2017
ब्लू टीम के सदस्य विकास और अर्शी खान ढिंचैक पूजा को भड़काते नजर आएंगे. यही नहीं, हिना खान ढिंचैक पूजा को लेकर बेनाफ्शा के साथ अपने गुस्सा का इजहार भी करेंगी. वे कहती हैं कि उसने कुछ नहीं किया बल्कि टास्क छोड़ने के बाद वे अंदर जाकर डांस कर रही थी. हिना खान जहां पहले दिन से ही ढिंचैक पूजा के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रही हैं. वहीं पूजा की दोस्ती आकाश, पुनीश और अर्शी खान के साथ खूब जम रही है.