(न्यूज़लाइवनाउ- Bihar) बोर्ड ने कहा कि लिखित परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. वर्तमान में ये सभी मामले अनुसंधान में हैं. 7 और 15 अक्टूबर वाले एग्जाम को लेकर जानें लेटेस्ट अपडेट
पटना: बिहार में एक अक्टूबर (रविवार) को हुई सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द हो गई है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से मंगलवार (3 अक्टूबर) को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचना दी गई है. बताया गया है कि दोनों पालियों की परीक्षा कैंसिल की गई है. वहीं सात और 15 अक्टूबर को जो परीक्षा होने वाली थी उसे भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
एग्जाम रद्द होने के पीछे साफ वजह है कि पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद इस तरह का निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने भी नोटिस में इन्हीं चीजों का जिक्र किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि एक अक्टूबर को दोनों पालियों में लिखित परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और चीट-पुर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पकड़े गए थे. इसके अलावा यह भी जानकारी मिली कि प्रश्नों के तथाकथिक उत्तर सादे पन्ने पर सीरियल नंबर के साथ लिखकर मोबाइल एवं अन्य तरीकों से अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं.
वर्तमान में ये सभी मामले अनुसंधान में हैं
जारी नोटिस में यह कहा गया है कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों में काफी संख्या में अभ्यर्थी उत्तरों की नकल करते हुए और चीट-पुर्जा के साथ पकड़े गए थे. इन सबके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. वर्तमान में ये सभी मामले अनुसंधान में हैं, लेकिन दो अक्टूबर की दोपहर ऐसे मामलों के संबंध में और अधिक जानकारी मिली जिससे पता चलता है कि इस प्रकार की क्रियाकलाप किसी सुनियोजित तरीके से संगंठित गिरोह द्वारा किया गया प्रतीत होता है. जांच के क्रम में इस तरह के और मामले सामने आने की संभावना है.
अगली तारीख के बारे में दी जाएगी जानकारी
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन सारी चीजों को देखते हुए एक अक्टूबर को हुई दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सात और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. सभी पालियों की नई तिथि अलग से परिषद की वेबसाइट पर और समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Income Tax Department ने दी जानकारी, आयकर की 30.75 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट जमा
बता दें कि पटना के कंकड़बाग से पेपर लीक की खबर सामने आई थी. रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से पुलिस ने छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार इनमें से पांच के पास बरामद आंसर-की प्रश्न पत्र से मैच हुए हैं. इस मामले में सोमवार (02 अक्टूबर) को सिपाही भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल ने कहा था कि एक अक्टूबर को आयोजित की गई परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त हुई है. उन्होंने पेपर लीक की बात को खारिज किया था.
Comments are closed.