(एन एल एन मीडिया – उत्तर प्रदेश): दादरी के कलियाणा क्रशर जोन में पंक्चर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। और उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। उसके बयान पर झोझूकलां थाना पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
पीड़ित ने सचिन ने पुलिस को बताया कि वह गांव कलियाणा का निवासी है और उसने क्रशर जोन में टायर पंक्चर की दुकान कर रखी है। गत 21 अगस्त को रात करीब सवा एक बजे दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और गाली देने लगे। इसके बाद उक्त युवकों ने उसके साथ लोहे की रॉड व डंडो से मारपीट शुरू कर दी और उसे घसीटने लगे। उसके मदद मांगने पर उसका भाई और आसपास के व्यक्तियों ने मौके पर पहुंचकर उसका बचाव किया। उसने बताया कि बाद में आरोपी उसे मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल होने पर उसके परिजनों ने उसे दादरी सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर किया गया। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और उसके बयान दर्ज किए। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
Comments are closed.