(न्यूज़लाइवनाउ-UP and Uttarakhand) बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने भी विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई है. वह गले में तख्ती डालकर पहुंचे. उस पर लिखा था- ‘सांसद का अपमान, संसद का अपमान हैं. लोकतंत्र के लिए रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करें.’
Parliament के विशेष सत्र में लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. अभी तक उस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार, 4 दिसंबर को शुरू हो गया. सत्र शुरु होने के बाद विपक्ष ने संसद में हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा को दिन में 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
दीगर है कि संसद के विशेष सत्र में लोक सभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. दानिश अली के अलावा लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोझी सहित विपक्ष के कई अन्य सांसदों ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
चु्प्पी साध गए अखिलेश यादव और सपा!
वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने भी लोक सभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने बिधूड़ी को उकसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. बीजेपी राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भी स्पीकर को पत्र लिखकर दानिश अली के व्यवहार की शिकायत की थी.
ये भी पढ़े: MP Election Results 2023: MP में CM की रेस में कोई नहीं, शिवराज ही होंगे मुख्यमंत्री
सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही पक्षों ने स्पीकर से इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज कर जांच करवाने का आग्रह किया था. दोनों पक्षों की तरफ से कई सांसदों की शिकायत मिलने के बाद लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी शिकायतों को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजते हुए पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.