उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भारी तबाही, मलबे की चपेट में आए कई घर

(न्यूज़लाइवनाउ-Uttarakhand) उत्तराखंड इस वक्त प्रकृति के कहर से कराह रहा है। आज उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में अचानक बादल फटने की भयंकर घटना हुई। तेज बारिश के साथ पहाड़ी से मलबा तेज बहाव के साथ नीचे बह आया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

प्राकृतिक आपदा की यह वीभत्स घटना दोपहर के समय घटी, जब आसमान से अचानक भारी पानी बरसा और देखते ही देखते पहाड़ का मलबा ढलानों से फिसलता हुआ नीचे आबादी वाले क्षेत्रों में घुस गया। खीरगंगा नदी उफान पर आ गई और राली बाजार सहित आसपास के इलाकों में भारी क्षति की खबरें हैं। कई घर मलवे के नीचे दब गए हैं और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

पहाड़ से बहकर आया मलबा बना तबाही का कारण

धराली गांव में जैसे ही बादल फटा, पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा नीचे गिरा, जो देखते ही देखते विनाशकारी सैलाब में बदल गया। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो फुटेज में लोगों की चीख-पुकार साफ सुनाई देती है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने जानकारी दी कि राहत और बचाव दल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद आपदा पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है। साथ ही ईश्वर से सभी लोगों की कुशलता की प्रार्थना की है।

उत्तराखंड पुलिस की अपील

उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए बताया कि खीर गाड़ का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे धराली क्षेत्र में क्षति की सूचना है। पुलिस, SDRF और सेना की टीमें घटनास्थल पर राहत कार्य में लगी हुई हैं। आम नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे नदियों और नालों से दूर रहें और अपने परिवार, बच्चों तथा पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं।

Comments are closed.