( न्यूज़लाइवनाउ ): पांच राज्यों में होने वाली बिधान सभा और आने वाली लोक सभा इलेक्शन के तैयारी में सभी दलों जुट गए हैं।इसी विच CWC(कांग्रेस वर्किंग कमेटी) का एलान करदिया गया है। लम्बे समय से इसी बात का इंतज़ार था के Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के टीम में किन सदस्यों को शामिल किया जायेगा। अब ये लिस्ट सामने आगया है सचिन पायलट का नाम भी इसमें रखा गया है। जिस समय इस नयी टीम का एलान किया गया है 2024 की चुनाव क़रीब है। हर दल तैयारी में लगा हुआ है। इस बिच Congress के ये टीम पार्टी को जमीन पर नया बल देने का काम कर सकती है।
Congress ने सोशल मीडिया पे ट्वीट करके नयी CWC लिस्ट तैयार करदी है। खड़गे की इस टीम में पुराने और नए चेहरे के बिच संतुलन बनाने की पूरी कोशिस की गयी है। जय राम रमेश, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा जैसे कई नेताओं को मौका दिया गया है। वही प्रियंका गाँधी पहले से ही तय था।
Congress अध्यक्ष इससे पहले संचालित कमेटी के साथ काम काढ़े थे, जिसका गठन सोनिआ गाँधी ने किया था। इस बार CWC(कांग्रेस वर्किंग कमेटी) में जो एलान किया गया वो पूर्व में निर्धारित समिति के मुक़ाबले बदलाव नहीं किया गया है। इस टीम में कई युवा चेहरों को भी जगाय दी गयी है। जिन युवा नेताओं को कार्यसमिति में शामिल किया गया है, उनमें सचिन पायलट, गौरव गोगोई, सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, दीपेंद्र हुड्डा, मीनाक्षी नटराजन, परनीती शिंदे, सचिन राव, अलका लांबा, वामसी रेड्डी जैसे नेताओं का नाम शामिल है।
Comments are closed.