आतंकी शहजाद की मौत, बाटला हाउस मुठभेड़ का था दोषी, एम्स में चल रहा था इलाज
उम्रकैद की सजा काट रहे आतंकी शहजाद अहमद उर्फ पप्पू की एम्स में आज मौत हो गई। इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या समेत शहजाद अन्य दूसरे अधिकारियों पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराया गया था। वह तिहाड़ जेल में बंद था और पिछले कई महीनों बीमार चल रहा था।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): उम्रकैद की सजा काट रहे आतंकी शहजाद अहमद उर्फ पप्पू की एम्स में आज मौत हो गई। इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या समेत शहजाद अन्य दूसरे अधिकारियों पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराया गया था। वह तिहाड़ जेल में बंद था और पिछले कई महीनों बीमार चल रहा था। इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी अहमद का एम्स में इलाज चल रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार था। उसे बीते दिनों कई अस्पतालों में रेफर किया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे दिल्ली, एम्स रेफर किया गया था,लेकिन यहां भी हालत में कोई सुधार नहीं आया और शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। शहजाद की उम्र 32 साल थी।
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि यूपी के आजमगढ़ स्थित मोहल्ला बाज बहादुर काटे, किला रोड निवासी शहजाद अहमद उर्फ पप्पू 6 फरवरी 2010 में तिहाड़ जेल आया था। शहजाद को पिछले साल 7 जुलाई को मंडोली के जेल नंबर- 15 में भेज दिया गया था। शहजाद को पित्त की थैली में पथरी होने पर उसे पिछले साल 8 दिसम्बर को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल भेज गया था। बाद में उसे गंभीर बीमारी हो गई थी। सफदरजंग से उसे एम्स में रेफर कर दिया गया था। शनिवार सुबह 7.42 बजे उसने दम तोड़ दिया।