डायरेक्टर राजकुमार कोहली का हालही में निधन हो गया हो गया, अरमान कोहली के पिता ने 95 की उम्र में ली अंतिम सांस

न्यूज़लाइवनाउ – बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार को 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

बताया जा रहा है कि वह आज सुबह बहुत देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो फिर उन्हें बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह तकरीबन 8 बजे राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम गए थे.

ये भी पढ़े: Alia Bhatt पहुंची मुंबई में जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट में, बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखीं

लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं निकले. फिर बेटे अरमान अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. मुम्बई के जुहू इलाके स्थित बंगले में ये घटना हुई है. पारिवारिक सूत्र ने आगे बताया कि राजकुमार कोहली की हार्ट अटैक से हुई मौत. राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.