जान से मारने की धमकी के चलते केंद्र ने दी, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री केंद्र की तरफ से वाई कैटगरी की सुरक्षा दी गई है। धीरेंद्र शास्त्री के साथ अब कमांडो मौजूद रहेंगे। बाबा ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें भी खतरा है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी के चलते केंद्र ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल गई है। कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। वाई सिक्योरिटी में एक या दो कमांडो होते हैं। पुलिसकर्मियों सहित इस सुरक्षा घेरे में आठ जवान शामिल होते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार कहते रहे हैं कि हमारी जान को खतरा है। इसके साथ ही उनकी कथाओं में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। इसके बाद आयोजकों के पसीने छूट जाते हैं। स्थानीय पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकी भरा फोन किया था। कॉलर ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इसके अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर बाबा को आतंकवादी तक कह दिया।

सिक्योरिटी थ्रेट को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से विशिष्ट लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा घेरे में एक या दो कमांडो समेत आठ पुलिस के जवान होते हैं। ये जवान सीआरपीएफ के होते हैं। वहीं, जिन्हें वाई कैटगरी की सुरक्षा मिलती है, उनके साथ ही इन जवानों का घेरा रहता है। साथ ही दो पीएसओ दिए जाते हैं। ये सब इंस्पेक्टर रैंक के होते हैं। गृह विभाग की तरफ से ऐसी सुरक्षा लोगों को दी जाती है।

Comments are closed.