Farmers Protest के चलते किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, दे दिया अल्टीमेटम

न्यूज़लाइवनाउ – किसान आंदोलन में शामिल संगठनों की केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ हुई चौथी बैठक भी बेनतीजा रही है. हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

Delhi Chalo Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश की 23 फसलों पर MSP लागू करें. उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं है, इसको हम रद्द करते हैं. केंद्र सरकार से बातचीत के अगले दिन यानी सोमवार (19 फरवरी) को किसान संगठनों ने कहा कि हमने बैठक में सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा की. सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है, उसको ध्यान से देखा जाए तो उसमें कुछ नजर नहीं आता है.

हमें सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं

किसान संगठनों की ओर से कहा गया कि एमएसपी पर कानून से सरकार पर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ रहा है. किसान आंदोलन में शामिल संगठनों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं है.

ये भी पढ़े: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हंगामा, गैस के गोले चलाए गए

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश की 23 फसलों पर MSP लागू करें. उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं है, इसको हम रद्द करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की नियत में खोट है. हमें एमएसपी पर गारंटी चाहिए.

पंढेर ने कहा कि हम बैठक में जा रहे हैं तो सरकार के मंत्री 3 घंटे के बाद आते हैं. इससे पता चलता है कि भारत सरकार किसानों के मुद्दे को लेकर कितनी गंभीर है. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को 11 बजे किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.