गुजरात की सियासत में भूचाल: भूपेंद्र पटेल सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
(न्यूज़लाइवनाउ-Gujarat) गुजरात की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के आवास पर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद राज्य सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है.
मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री मौजूद
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी शासित गुजरात कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपने इस्तीफे सौंप दिए. गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को सीएम आवास पर हुई अहम बैठक के दौरान यह सामूहिक फैसला लिया गया. मीटिंग में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री मौजूद थे, जिसके बाद सीएम को छोड़कर बाकी सभी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए.
जानकारी के अनुसार, सभी मंत्रियों के इस्तीफे राज्यपाल को सौंपे जाएंगे. इस्तीफे पहले से तैयार थे और सभी मंत्रियों ने उन पर हस्ताक्षर कर दिए थे. फिलहाल किसी नए निर्देश की घोषणा नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने इस्तीफा दिया, जिसके बाद क्रमशः अन्य मंत्रियों ने भी त्यागपत्र सौंप दिए. सभी इस्तीफे जगदीश विश्वकर्मा को सौंपे गए, जिन्होंने मंत्रियों को ऐसा करने का निर्देश दिया था.
दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वयं किसी मंत्री से इस्तीफा नहीं मांगा था. हालांकि, आज दोपहर उनके आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी मंत्री सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. अब सभी की नजरें नए मंत्रिमंडल के गठन पर हैं. नया कैबिनेट शुक्रवार, 17 अक्टूबर को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शपथ ले सकता है.
Comments are closed.