छत्तीसगढ़ में ED का कांग्रेस नेताओं पर छापा, महाधिवेशन डिस्टर्ब करने का कांग्रेस ने लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ में ED ने कांग्रेस के 6 नेताओं के यहां छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़के रायपुर और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों पर दस्तक दी। छापे वाली जगह के बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): छत्तीसगढ़ में ED ने कांग्रेस के 6 नेताओं के यहां छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़के रायपुर और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों पर दस्तक दी। छापे वाली जगह के बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। कांग्रेस ने इस कार्यवाही को उनका राष्ट्रीय महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश बताया है।