Gautam Adani ने न्यूज एजेंसी IANS India को खरीदा, पहले भी खरीद चुके हैं 2 मीडिया कंपनियां

न्यूज़लाइवनाउ – मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस (IANS India) को खरीद लिया है. इस सौदे के बाद अडानी समूह की मीडिया में पकड़ और ज्यादा मजबूत हो गई है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया (Quintillion Business Media) को खरीदा था, जो कि बीक्यू प्राइम (BQ Prime) नाम से डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म चलाती है. इसके बाद दिसंबर में अडानी समूह (Adani Group) ने एनडीटीवी (NDTV) में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.

Gautam Adani: अडानी समूह ने एक और मीडिया समूह को खरीद लिया है. कंपनी ने इस बार न्यूज एजेंसी आईएएनएस में मेजॉरिटी स्टेक खरीदे हैं.अडानी समूह ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा है. कंपनी ने नियामकीय जानकारी में बताया कि उसकी सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

बढ़ती जा रही पकड़ मीडिया में

अडानी समूह ने पिछले साल मार्च में फाइनेंस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम चलाने वाले कंपनी क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया को खरीदा था. इसके बाद दिसंबर में अडानी ने एनडीटीवी को भी अपनी झोली में डाल लिया था. इन दोनों कंपनियों को भी एएमएनएल ने ही खरीदा था. एएमएनएल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएएनएस और संदीप बामजई के साथ उसने शेयरहोल्डर एग्रीमेंट किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में आईएएनएस का रेवेन्यू 11.86 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़े: Adani Group 8700 करोड़ रुपये करेगी बिहार में निवेश, निवेश को बढ़ाकर 10 गुना करने का फैसला किया है

फाइलिंग में कहा गया है कि आईएएनएस का पूरा कंट्रोल एएमएनएल के पास रहेगा. कंपनी को आईएएनएस में सभी डायरेक्टर्स नियुक्त करने का अधिकार रहेगा. अब आईएएनएस एजेंसी एएमएनएल की सब्सिडरी होगी. गौतम अडानी ने 1988 में कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर व्यापार की शुरुआत की थी. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट, एयरपोर्ट, एफएमसीजी, कोयला, ऊर्जा प्रबंधन, सीमेंट और कॉपर सेक्टर में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली. हाल ही में अडानी ग्रुप ने 5जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम भी खरीदा था.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.