महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बनाया मुख्यमंत्री उम्मीदवार, अशोक गहलोत ने किया ऐलान

(न्यूज़लाइवनाउ-India) बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित कर दिया है। दरअसल, महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आधिकारिक रूप से तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान किया।

इससे पहले गठबंधन के भीतर सीएम चेहरे को लेकर मतभेद और खींचतान की खबरें आ रही थीं। अंततः बैठक में सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया।

जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में कुल सात दल शामिल हैं — आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई(माले), सीपीएम, सीपीआई, वीआईपी और आईपी गुप्ता की पार्टी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।

मेरा अमित शाह से सवाल है कि आखिर नीतीश जी के नाम पर घोषणा क्यों नहीं की जा रही? जेडीयू के कई नेता बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं, जो पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं।”

अब स्थिति साफ हो गई

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से महागठबंधन के भीतर असहमति और दरार की बातें उठ रही थीं। मगर अशोक गहलोत के इस एलान के बाद अब स्थिति साफ हो गई है और गठबंधन की एकजुटता का संदेश बाहर गया है।

Comments are closed.