Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव पे बजरंगबली की कृपा सभी पे बनी रहे, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

(न्यूज़लाइवनाउ-India) हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पे बजरंगबली की कृपा सभी पे बनी रहे।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पे बजरंगबली की कृपा सभी पे बनी रहे। हनुमान जयंती के पावन और शुभ अवसर पे बजरंगबली की सात्विक तरीके से पूजा करके उनको प्रसन्न करे।

भक्ति और सेवा भाव बढ़ाए

आज के दिन पवन सूत हनुमान को लडू, पुष्प, फल, इतियादी अर्पित करके उनकी अराधना करनी चाहिए। बजरंगबली का सुंदरकांड पाठ करना चाहिए साथ ही उनकी आरती करके उनकी कृपा लेनी चाहिए।

ये भी पढ़े: रामनवमी पे भगवान राम के हुए अद्धभुत दर्शन, भक्तों ने भगवान राम के सूर्य तिलक के किए दर्शन

राम दास हनुमान को हनुमान चालीसा करके सारे संकट दूर करे और साथ ही उनके गुण-गान करके अपने भक्ति और सेवा भाव बढ़ाए।

वीर हनुमान आज भी इसी पृथ्वी पे मौजूद है इसलिए उनसे प्रार्थना करके उनकी उपासना करके हनुमान जयंती को धूम-धाम से मनाना चाहिए।

दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.