(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि अफगान तालिबान की कई चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में एक टैंक तबाह हुआ और तालिबान के लड़ाके मोर्चा छोड़कर भाग निकले।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सत्ता संभाल रहे तालिबान के बीच सीमा पर तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम सेक्टर में मंगलवार रात दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। पाकिस्तान के सरकारी चैनल PTV News के मुताबिक, “अफगान तालिबान और फितना अल-खवारिज ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू की, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने पूरी शक्ति के साथ जवाबी कार्रवाई की।”
गौरतलब है कि ‘फितना अल-खवारिज’ शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तानी प्रशासन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के चरमपंथियों के लिए करता है। पाकिस्तानी दावे के अनुसार, तालिबान की चौकियां तबाह हुईं और भारी जनहानि हुई। इसके अलावा, एक टैंक के नष्ट होने और तालिबान लड़ाकों के पीछे हटने की जानकारी मिली है।
सूत्रों ने बताया कि इस सैन्य कार्रवाई में फितना अल-खवारिज का एक शीर्ष कमांडर मारा गया।
दोनों देशों के बीच तनाव गहराया
दिन में पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि सचिव आमना बलूच ने इस्लामाबाद में तैनात विदेशी राजनयिकों को सीमा पर चल रही स्थिति से अवगत कराया। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा चिंताओं और राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के संकल्प को दोहराया।
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, पिछले सप्ताहांत अफगान बलों ने पाक चौकियों पर अचानक हमला किया था, जिसमें 23 पाक सैनिकों की मौत हुई। जवाबी हमले में पाकिस्तान ने दावा किया कि 200 से अधिक तालिबान लड़ाके और सहयोगी आतंकी मारे गए।
वहीं काबुल प्रशासन ने पलटवार का दावा करते हुए कहा कि यह हमला पाकिस्तान के पिछले सप्ताह अफगान क्षेत्र में किए गए हवाई हमलों के जवाब में किया गया। पाकिस्तान ने हवाई हमलों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफगान सरकार से आग्रह किया है कि वह अपनी धरती से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को संचालित होने से रोके।
अफगानिस्तान की सरकार का कहना है कि वह किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ अपनी भूमि का इस्तेमाल नहीं होने देती और पाकिस्तान के आरोप निराधार हैं।
Comments are closed.