(न्यूज़लाइवनाउ-Bengaluru) हालही में बंगलुरु में एक हादसे ने सबको हैरान कर दिया जहा इंडिगो एयरलाइन्स से टकर हुई मिनी बस की।
हालही में बंगलुरु में एक हादसे ने सबको हैरान कर दिया जहा इंडिगो एयरलाइन्स से टकर हुई मिनी बस की। इस मामले से साफ़ पता लगता है की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट पे लापरवाही की जा रही है। इस घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइन्स के अधिकारियों का कहना है की, “जरूरत पड़ी तो इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
इंडिगो एयरलाइन्स आगे कहते है की, “हम बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक ‘थर्ड पार्टी’ के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं। मामले की जांच जारी है। जरूरत के अनुसार इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
ये घटना कर्नाटक के बंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है जहा एयरपोर्ट की सुरक्षा के ऊपर सवाल खड़े किये जा रहे है। एयरपोर्ट में इंडिगो एयरलाइन का 1 विमान खड़ा था जिससे एक मिनी बस जा टकराई। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और मिनी बस की छत को नुकसान पहुंचा है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.