(न्यूज़लाइवनाउ-Jodhpur) जोधपुर के मतोड़ा इलाके में रविवार शाम एक बेहद गंभीर दुर्घटना सामने आई, जहाँ कोलायत मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी प्रबल थी कि मौके पर ही 15 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि पाँच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
फलोदी जिले के एसपी कुंदन कांवरिया ने हादसे की पुष्टि की। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक सभी जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी थे और कोलायत मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश मथुरादास माथुर एमडीएम अस्पताल पहुँचे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के साथ इलाज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और चिकित्सा टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोलायत मेले से लौटते समय दर्दनाक टक्कर
फलोदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि पूरा परिवार कोलायत मेले के दर्शन के बाद जोधपुर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही टेम्पो ट्रैवलर सड़क पर खड़े ट्रक से भीषण रूप से टकरा गई। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने दुर्घटना में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने बयान में बताया कि उन्हें पटना में इस दुर्घटना की जानकारी मिली और घटना में 18 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत वेदनादायक है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को त्वरित राहत और आवश्यक सहायता देने के निर्देश भी जारी किए।
सहायता कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। प्रशासनिक टीम को तुरंत राहत कार्यों को तेज करने और घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार परिवारों के साथ खड़ी है और ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं।
Comments are closed.