(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शिमला। पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अपने अभियान एक और सफलता प्राप्त की है। इसी कड़ी में बुधवार को 453 ग्राम चरस पकड़ऩे में कामयाबी हासिल की है। सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह के दिशानिर्देशानुसार हेड कांस्टेबल पवन कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मियों सहित नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ बैरियर पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान हाईवे पर वाहनों की रूटीन जांच के दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ( एचआर 68-बी-7863) को जांच के लिए रोका गया। चैकिंग में पुलिस दल ने बस में सवार एक व्यक्ति की जांच करने पर 453 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान धीरज सिंगारी (41वर्ष) पुत्र कुलभूषण सिंगारी निवासी गांव शीशामाटी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने एनएच-21 पर नाकाबंदी के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति की जांच करने पर उससे 453 ग्राम चरस पकड़ऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी शुरू कर दी है। आरोपी को वीरवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।