गोवा नाईट क्लब हादसे में जहा 25 जन मर गए थे, अवैध निर्माण की शिकायत थी

(न्यूज़लाइवनाउ–Goa) गोवा नाइट क्लब को लेकर अवैध निर्माण की शिकायत थी, फिर भी नाइट क्लब अब तक संचालित है।

गोवा नाइट क्लब हादसे के बाद जांच अभी जारी है। जिस कारण 25 लोगों की जान गई, उसकी जांच में गोवा पुलिस लगी हुई है। जांच में कई खुलासे हुए, जिनमें यह भी सामने आया कि नाइट क्लब का निर्माण अवैध तरीके से हुआ था और आग लगने पर बचाव के पर्याप्त संसाधन भी मौजूद नहीं थे।

गोवा नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई। इसकी वजहों की जांच में गोवा पुलिस लगातार काम कर रही है। गोवा के मुख्यमंत्री का कहना है कि कड़ी कार्रवाई होगी, दोषियों को दंड दिया जाएगा और किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

जांच से कुछ खुलासे सामने आए

गोवा पुलिस के प्रमुख आलोक कुमार का कहना है, “सिलेंडर फटने से आग लगी।”

हैदराबाद से आई एक पर्यटक का कहना है, “अचानक आग भड़क गई, जब तक हम बाहर निकले तब तक नाइट क्लब आग की लपटों में घिर चुका था।”

Comments are closed.