जेल के सदमे में Raj Kundra, कांप उठा उनका अस्तित्व, बोले – ‘जेल इस पृथ्वी की सबसे भयानक जगह है’

न्यूज़लाइवनाउ – Raj Kundra की बायोपिक यूटी 69 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में खुद राज कुंद्रा अपना कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. बतौर एक्टर यह उनकी पहली फिल्म है. उनकी फिल्म यूटी 69 राज कुंद्रा के जेल में गुजारे 2 महीनों के एक्सपीरियंस पर बेस्ड है. ट्रेलर में उनके जेल में गुजारे गए मुश्किल दिनों की झलकियां दिखाई गई हैं और उनकी यह फिल्म जिसे शहनवाज अली ने डायरेक्ट किया है, 3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.

राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म यूटी 69 के एक प्रमोशन इवेंट के दौरान फिल्म के टॉपिक को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके लिए वो एक मुश्किल दौर था. अपनी फिल्म यूटी 69 के एक प्रमोशन इवेंट के दौरान राज कुंद्रा ने फिल्म के टॉपिक को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके लिए वो एक मुश्किल दौर था. ऐसे में उनकी वाइफ और फैमिली ने उन्हें इससे उबरने में मदद की. उन्होंने कहा, वो 63 दिन मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे, दुआ करता हूं ये दिन किसी को न देखने पड़े.

‘जेल ऐसे नहीं है जैसे अमेरिकन जेल और फिल्मों में दिखाते हैं’

जेल में अपने साथ हुए सलूक और फिल्म में उसे दिखाने को लेकर बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, ‘जब आप ब्रिटिश सिटीजन को एक ऐसा सीनारियो में जेल में लेकर आते हैं तो सबकुछ अपने आप में फनी हो जाता है. जिस तरह का खाना आपको दिया जाता है, पानी वाली दाल, रहने की जगह. मेरे घुटनों में प्रॉब्लम है तो मैं इंडियन टॉयलेट में नहीं बैठ सकता था. तो उन्होंने मुझे इंग्लिश टॉयलेट दिया और वो भी इतना डरावना था. आप फिल्म में देखेंगे कि क्या हुआ था मेरे साथ.’ राज ने आगे कहा, ‘जेल ऐसे नहीं है जैसे अमेरिकन जेल और फिल्मों में दिखाते हैं. हमने जेल के एक अंधकारमय सच दिखाया है, ईमानदारी से कहूं तो जेल इस पृथ्वी की सबसे भयानक जगह है.’

यह भी पढ़ें: सभी देश AI को लेकर हुए सावधान, AI के खतरों ने सभी देशो को किया चौकना, European Union का बड़ा फैसला

आर्थर रोड जेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आर्थर रोड एक जेल नहीं है, यह एक डिटेंशन सेंटर है कि पुलिस के सवालों को कोई टेंपर न कर सके. आप बाहर आते हैं और आपका ट्रायल शुरू होता है. एक डिटेंशन सेंटर में आपको एक अपराधी से भी बुरा ट्रीट किया जाता है जबकि आप सिर्फ आरोपी होते हैं. जो कि मुझे पसंद नहीं आया. लेकिन मेरे हिसाब से मैसेज लाउड और क्लियर है कि इन्हें रिफॉर्म किए जाने की जरूरत है.’

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.