Japan Plane Accident: टोक्यो एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के विमान में हुई दुर्घटना, एयरबस का क्या कहना है हादसे को लेकर

(न्यूज़लाइवनाउ-Japan) एयरबस ने विमान दुर्घटना को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि जापान एयरलाइंस द्वारा संचालित A350-900 2 जनवरी 2024 को 1747 (स्थानीय समय) के तुरंत बाद साप्पोरो न्यू चिटोस हवाई अड्डे से हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान JAL516 के दौरान एक दुर्घटना में शामिल था।

एयरबस ने विमान दुर्घटना को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि जापान एयरलाइंस द्वारा संचालित A350-900 2 जनवरी 2024 को 1747 (स्थानीय समय) के तुरंत बाद साप्पोरो न्यू चिटोस हवाई अड्डे से हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान JAL516 के दौरान एक दुर्घटना में शामिल था। सभी 367 यात्रियों को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया है। क्रू मेंबर्स भी सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने की फायरिंग, पहले भी आतंकी हमले में हो चुके 4 जवान शहीद

यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस निगम एयरबस ने जापान एयरलाइंस के विमान और जापान तटरक्षक विमान की टक्कर पर खेद व्यक्त किया है। इस हादसे में कोस्ट गार्ड के 5 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। एयरबस ने विमान दुर्घटना को लेकर जांच के प्रभारी एजेंसियों, फ्रांस के ब्यूरो डी’एनक्वेट्स एट डी’एनालिसिस (बीईए) और जापान ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (जेटीएसबी) को तकनीकी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

एयरबस ने विमान दुर्घटना को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि जापान एयरलाइंस द्वारा संचालित A350-900 2 जनवरी 2024 को 1747 (स्थानीय समय) के तुरंत बाद साप्पोरो न्यू चिटोस हवाई अड्डे से हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान JAL516 के दौरान एक दुर्घटना में शामिल था। सभी 367 यात्रियों को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया है। क्रू मेंबर्स भी सुरक्षित हैं।

क्योडो न्यूज के अनुसार, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और संबंधित मंत्रियों को घटना की तेजी से जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही जनता को पारदर्शी सूचना प्रसार का आश्वासन दिया।

जापान तटरक्षक बल के वाइस कमांडेंट योशियो सेगुची ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे सदस्यों के बहुमूल्य जीवन को खोना बेहद अफसोसजनक है। हम शोक संतप्त लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.