J&K के पुलवामा में 2 एनकाउंटर

(न्यूजलाइवनाउ-J&K) J&K के पुलवामा में सुरक्षा कर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़। आतंकियों की तलाश में सेना का निरंतर सर्च ऑपरेशन जारी है।

J&K के आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर हो रहा है। लारो परिगाम इलाके में अब तक 2 अंतकवादियों को किया ढेर। दोनो का एनकाउंटर हुआ। सूत्रों के अनुसार अभी भी कई आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका नजर आ रही है।

सेना का एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी J&K में

सेना निरंतर अपना सर्च ऑपरेशन कर रही है और वही मोका पड़ने में एनकाउंटर भी। लारो परिगाम इलाके में आतंकवादियों को भारतीय सेना ने घेर रखा है जिससे लग रहा है की अब आतंकवादियों का बचाना मुश्किल नजर आ रहा है। 

जैसे ही पुलवामा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली हाथो हाथ पुलिस से वहा हमला बोल दिया बिना एक क्षण भी गवाए। वही रक्षा कर्मचारियों की मुठभेड़ हुई।

J&K

सूत्रों का कहना है की मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए उसी के साथ 1-2 आतंकवादियों को भारती सेना के जवानों ने घेर रखा है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही की गई है।

J&K की पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में डटे हुए है

कश्मीर की पुलिस का कहना है की मुठभेड़ अभी भी चल रही है। J&K की पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में डटे हुए है। इससे पहले राजोली के बुधल इलाके में 5 अगस्त को हुए मुठभेड़ में घायल होने के बाद फरार हुए थे आतंकवादी।

दूसरे आतंकी का शव दो दिन पहले ही बरामत किया गया। गुंधख्वास में हुए एनकाउंटर में एक आतंकी को मौके पे ही मार दिया गया था। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार भी मिले थे। 

हथियार लेने के बाद इस जगह भी सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही J&K के बारामुला में लश्करे के आतंकियों के बड़े मॉड्यूल का पर्दाफार्श किया गया था। वहा पे 8 आतंकियों को  सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। जो पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर सीमा पर से हथियार और गोला बारुद की सप्लाई में शामिल थे। 

Comments are closed.