(न्यूज़लाइवनाउ-Sri Lanka) लंका के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतक जड़ दिया. 33 साल के जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह 33वां शतक है. वहीं पिछले चार सालों में रूट का यह 16वां शतक है. इसके साथ ही जो रूट अब फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
100 के भीतर तीन विकेट
33 साल के जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी शतक जड़ दिया. अब वह फैब-4 में सबसे आगे निकल गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में रूट ने 143 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने 206 गेंद में 143 रनों की पारी खेली. इस दौरान रूट के बल्ले से 18 चौके निकले. 50 के अंदर दो और 100 के भीतर तीन विकेट गिरने के बाद रूट एक छोर पर चट्टान बन गए. इस तरह खराब शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 358 रन बना लिए.
ये भी पढ़े: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दुखी हुआ HC, मेडिकल कॉलेज से लेकर तमाम स्टाफ ने हड़ताल कर दी है
2021 से तक जो रूट शतकों के मामलों में फैब-4 में चौथे नंबर पर थे. फिर 2021 में रूट के बल्ले से छह शतक निकले. इसके बाद अगले साल यानी 2022 में रूट ने पांच शतक जड़ डाले. हालांकि, 2023 जो रूट के लिए उतना अच्छा नहीं रहा. वैसे, 2023 में इंग्लैंड ने ज्यादा टेस्ट मैच भी नहीं खेले. 2023 में रूट ने दो शतक मारे. वहीं इस साल अब तक उनके बल्ले से 3 शतक आ चुके हैं.
फैब-4 की बात करें तो अब जो रूट 33 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम 32 शतक हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी 32 शतक लगा चुके हैं. भारत के विराट कोहली के नाम 29 शतक ही हैं. जो रूट की रडार पर सचिन तेंदुलकर के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. पहला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, और दूसरा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड. सचिन के नाम 15921 रन और 51 शतक हैं. वहीं रूट के नाम अभी 12274 रन और 33 शतक हैं. टेस्ट क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में रूट सातवें नंबर पर हैं. हालांकि, 199 रन और बनाते ही वह टॉप-5 में शामिल हो जाएंगे.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.