Koffee With Karan 8: Aditya Roy Kapoor ने दिखाई आंख अर्जुन कपूर को, अर्जुन कपूर ने कही अनन्या पांडे के साथ आशिकी की बात
न्यूज़लाइवनाउ – करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण इन दिनों खूब छाया हुआ है. शो में अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं, जहां उन्होंने अपने कई पर्सनल लाइफ के राज खोले हैं. वहीं, अब शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के दो हैंडमस एक्टर अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जो काफी मजेदार है.
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 8 के नेक्स्ट एपिसोड का प्रोमो जारी हो गया है. इस बार करण के शो में आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं. इस प्रोमो में करण ने आदित्य रॉय कपूर से उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे को लेकर सवाल किया है, जिसके एक्टर ने काफी मजेदार जवाब दिया है. प्रोमो की शुरुआत में करण जौहर अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर को बॉलीवुड के अनमैरिड बॉयज कह रहे स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों स्टार्स करण के काउच पर बैठते हैं और उनके साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
अनन्या को लेकर क्या बोले आदित्य
इस दौरान करण दोनों स्टार्स के एकदम डिफरेंट आउटफिट लुक को लेकर बात करते हैं. इसके बाद करण आदित्य से सवाल करते हैं कि- “खबरें हैं कि आप अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं?” इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि- ‘मुझसे कोई सीक्रेट मत पूछना, मैं तु्म्हें कोई झूठ नहीं बताना चाहता. ‘
ये भी पढ़े: Sidharth Malhotra और Kiara Advani का पहला क्रिसमस, सेलिब्रेशन की तैयारी झोरो से
इसके बाद करण दोनों स्टार्स से रैपिड फायर राउंड खेलते हैं. इस दौरान वे अर्जुन कपूर से पूछते हैं कि अगर तुम लिफ्ट में श्रद्धा कपूर और अनन्या पांडे के साथ फंस गए तो क्या करोगे? इसके जवाब में अर्जुन कहते हैं कि- आशिकी तो जरूर करता, पर किसके साथ करता ये नहीं पता. अर्जुन का ये जवाब सुन आदित्य रॉय कपूर हैरान रह जाते हैं और उन्हें आंखे दिखाते हैं. आदित्य की ऐसी हैरानीभरी शक्ल देख अर्जुन हंसते चंकी पांडे की नक्ल करते हुए कहते हैं कि-Just Joking “अरे मैं तो बस मजाक कर रहा था”.
बता दें कि, कॉफी विद करण 8 के ये एपिसोड 14 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.