MeToo : सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर के विषय में कहा, कितनी औरतों से माफी मांगोगे ?
सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश की हरकतों का खुलासा अपने ट्विटर हैंडल पर एक सीरीज के जरिए किया
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एक के बाद एक सेक्सुअल हैरेसमेंट के खुलासों के सिलसिले में कैलाश खेर का नाम दोबारा उछला है। सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश की हरकतों का खुलासा अपने ट्विटर हैंडल पर एक सीरीज के जरिए किया। जिसमें सोना ने कैलाश खेर के माफी मांगने को भी निशाना बनाया और लिखा कि वे कितनी औरतों से माफी मांगेगे। सोना ने कैलाश को निशाना बनाते हुए एक पूरी सीरीज में ट्वीट्स किए हैं। पहले ट्वीट में सोना ने लिखा – एक कन्सर्ट जिसमें कैलाश और मेरा बैंड परफॉर्म करने वाला था, उसके लिए मैं कैलाश से पृथ्वी कैफे में मिली। कैलाश ने यह कहते हुए हाथ मेरी जांघ पर रख दिया कि ‘तुम बहुत खूबसूरत हो, ये जानकर अच्छा लगता है कि तुम एक म्यूजिशयन (राम) को मिली न कि किसी एक्टर को।’ इसके बाद मैं वहां से निकल गई।सोना ने अपने दूसरे ट्वीट में कैलाश की मनमानी का जिक्र किया है। सोना ने लिखा – इसके बाद भी कैलाश की मनमानी जारी रही। जब हम ढाका पहुंचे तो मैं ऑर्गेनाइजर्स के साथ वेन्यू पर जा रही थी। कैलाश लगातार मुझे कॉल कर रहे थे। मैंने फोन नहीं उठाया तो उसने ऑर्गेनाइजर्स को कहा कि मैं साउंडचेक के लिए न जाकर पहले कैलाश से उनके रूम में मिलने जाऊं।महिला पत्रकारों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद कैलाश खेर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी, जिस पर सोना ने ट्वीट किया कि वे कितनी महिलाओं से माफी मांगेंगे। अभी शुरू करें, पूरी जिंदगी बीत जाएगी।