मंत्री संजय शिरसाट का वीडियो वायरल, सिगरेट और बैग ने मचाया राजनीतिक तूफान

(न्यूज़लाइवनाउ-Maharashtra) महाराष्ट्र के मंत्री और शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सिगरेट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और उनके पास एक बैग रखा हुआ है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें नकदी भरी हुई है। यह वीडियो शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया है।

वीडियो के वायरल होने के बाद संजय शिरसाट ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “यह वीडियो मेरे घर का है। मैं अपने बेडरूम में बेड पर बैठा हूं और मेरे पास मेरा पालतू कुत्ता है। बगल में रखा बैग मेरी यात्रा से लौटने के बाद का है, जिसमें कपड़े रखे थे। अगर उसमें वाकई पैसे होते, तो क्या मेरी अलमारियां खत्म हो गई थीं? मैं उन्हें वहीं रखता।”

उन्होंने वीडियो को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, “कुछ लोगों को तो हर बैग में नोट ही नजर आते हैं। पहले भी इस तरह की अफवाहें फैलाई गईं कि एकनाथ शिंदे के सुरक्षा गार्ड के पास पैसे से भरे बैग थे। लगता है कि इन लोगों को कपड़ों की बैग नहीं, सिर्फ पैसों की बैग ही दिखती है।”

“वीडियो से मेरे राजनीतिक सफर पर कोई असर नहीं”

संजय शिरसाट ने कहा कि इस वीडियो से उनके राजनीतिक करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। “अगर किसी ने यह वीडियो बना भी लिया तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। मेरे यहां कोई बिना अनुमति के नहीं आता। ये लोग सिर्फ मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। दरवाजे पर नोटों की बोरियां नहीं गिर रही हैं। ये सिर्फ झूठा प्रचार है,” उन्होंने कहा।

संजय राउत और आदित्य ठाकरे के तंज

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा, “इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए। महाराष्ट्र में क्या चल रहा है, यह वीडियो बहुत कुछ बयां करता है।”

वहीं, आदित्य ठाकरे ने भी इस पर चुटकी लेते हुए कहा, “इन दिनों संजय नाम खासा चर्चा में है। कोई कैंटीन में झगड़ते नजर आ रहा है, तो कोई शॉर्ट्स और बनियान में पैसों से भरे बैग के साथ बैठा दिख रहा है। ऐसा लगता है विधायक अब बनियान के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। शायद इसीलिए शिंदे जी गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के पैर छूने दिल्ली पहुंच गए थे।”

एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने कहा, “शिंदे गुट के विधायकों के लगातार इस तरह के वीडियो सामने आना इस बात की ओर इशारा करता है कि बीजेपी खुद अपने सहयोगी दल को कमजोर कर रही है। ये अंदरूनी खींचतान का संकेत है।”

Comments are closed.