मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े नाबालिग का अपहरण, भीड़भाड़ वाले बाजार में जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए युवक

(न्यूज़लाइवनाउ-MP) मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिन के उजाले में बाजार के बीचोंबीच एक किशोरी को अगवा कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें लड़की को खुद को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वह लोगों के बीच छिपने का प्रयास कर रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे पकड़कर जबरन बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए।

24 घंटे में आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए तीन युवकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया। तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को रणजीतगढ़ के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया

फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रत्येक पर 5000 रुपये का इनाम रखा था। अभियान के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाके में गहन जांच की और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उनकी पहचान कर पकड़ा।

बोरी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह राठी ने बताया कि मुख्य आरोपी नाबालिग से एकतरफा प्रेम करता था और इसी कारण उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह दुस्साहसिक कदम उठाया। हालांकि कुछ दूरी पर ट्रैफिक जाम लगने के चलते लड़की किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर बच निकली।

पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी तेजी से चल रही है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.