नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर बुलाई अधिकारियों और मंत्रियों की बैठक में फैसला लिया है कि ऑड-ईवन सोमवार से लागू नहीं होगा. आपको बता दें कि इससे पहले एनजीटी ने अपने आदेश में वीआईपी, महिलाओं और टू व्हीलर को छूट देने से इनकार कर दिया था. एनजीटी की शर्तों के बाद दिल्ली सरकार ने यू-टर्न लेते हुए फिलहाल इस योजना को सोमवार को लागू नहीं करने का फैसला किया है। यह बात दिल्ली के ट्रांसपॉर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने कही.
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार सोमवार को इस मामले पर फिर से एनजीटी का रुख करेगी। केजरीवाल सरकार एनजीटी से फैसले पर पुनर्विचार और टू-वीलर्स व महिलाओं को छूट देने की मांग करेगी।
बता दें कि नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन ट्राइब्यूनल ने इसे लागू करने में कुछ शर्तें भी लगाई थीं। जैसे इस स्कीम में टू-वीलर्स, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों को छूट नहीं दी जाएगी। इसमें ऐंबुलेंस और इमर्जेंसी सर्विसेज के लिए छूट रहेगी।
Delhi Govt cannot risk safety of women in Odd-Even. Will not implement Odd-Even without exemptions to Women.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 11, 2017
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगा सकती है. उन्होंने कहा है कि ऑड-ईवन में महिलाओं को छूट नहीं मिल जाती तब तक हम इसे लागू नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले एनजीटी ने ऑड-ईवन को मंजूरी दे दी थी और इसके साथ कुछ शर्तें भी रखी थी. एनजीटी ने कहा था कि किसी भी अधिकारी, दो पहिया वाहनों और महिलाओं को छूट नहीं दी जा सकती. एनजीटी ने कहा था कि ऑड-ईवन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियां जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को छूट मिलेगी.