(न्यूज़ लाइव नाउ – छत्तीसगढ़): राजधानी रायपुर के आजादचौक इलाके के ईदगाहभाठा में जुलूस में तलवार और पिस्टलनुमा हथियार लहराकर डांस करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने सख्ती की है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आठ तलवार, तीन चाकूनुमा हथियार, दो पिस्टलनुमा लाइटर बरामद कर एक नाबालिग समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए बदमाशों में शेख फैजल, मोहम्मद इलियास उर्फ़ इलू, सैय्यद ईरशाद, शेख अज्जू, शेख शाहरुख, शेख शहबाज उर्फ बाबी, शेख सोहेल, शेख जुबैर और एक नाबालिग शामिल है।
इस हरकत को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना प्रभारी आजाद चौक को कार्रवाई करने को कहा। वीडियो के जरिए बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपित आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और अलग-अलग प्रकरणों में जेल जा चुके है।
Comments are closed.