पार्टी में गए मेडिकल के छात्र की हत्या, अर्धनग्न मिली लाश
कानपुर में नए साल पर आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकले मेडिकल के छात्र का शव रोड किनारे अर्धनग्न पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सूत्रों की माने तो हत्या करने के बाद शव को कही और से गाड़ी मे लाकर सड़क किनारे फैक दिया गया। बता दे मृतक के पिता और भाई, दोनों ही पुलिस में हैं।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जब लोग नए साल के जश्न में डूबे थे और एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे तब एक परिवार के लिए नया साल एक बुरी खबर लेकर आया। नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए गए एक युवक की लाश सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था मे मिली। सूत्रों के अनुसार मृतक मेडिकल का छात्र बताया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कानपुर की गोवा गार्डन में रहने वाला संजय यादव मेडिकल कॉलेज से बी-फार्मा का स्टूडेंट था 31 दिसंबर की रात को 21 साल का संजय यादव नए साल की पार्टी मनाने के लिए घर से निकला था। अगले दिन साल की पहली सुबह संजय यादव का शव अर्धनग्न अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। हत्या करके बदमाशों ने संजय के शव को सड़क किनारे फेंक दिया था। उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए संजय के शरीर पर कपड़े नहीं थे तथा जूते भी उसके शव के पास पड़े हुए थे। ऐसा माना जा रहा है की हत्या करने के बाद संजय के शव को कहीं बाहर से लाकर सड़क किनारे फेंक दिया गया।