Paras Hospital Shootout: 5 हमलावर… सभी के पास हथियार, पटना के पारस अस्पताल में हत्या की लाइव फुटेज आई सामने

(न्यूज़लाइवनाउ-Patna) पारस अस्पताल में हुई गोलीकांड की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 5 हमलावर अस्पताल में दाखिल होते हैं और एक युवक की हत्या करके फरार हो जाते हैं।

गुरुवार सुबह (17 जुलाई, 2025) को पटना के पारस अस्पताल में चंदन नामक एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरी वारदात का वीडियो अब सामने आया है जिसमें हमलावरों की स्पष्ट तस्वीरें देखी जा सकती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सभी पांच हमलावर बिना किसी डर के अस्पताल में प्रवेश करते हैं और सीधे उस वार्ड की ओर बढ़ते हैं जहां चंदन भर्ती था। वे वार्ड में घुसते हैं और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर देते हैं।

वीडियो में सभी हमलावरों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना आसान हो सकता है। पांच में से चार के सिर पर कैप है, जबकि एक जिसने सबसे पहले वारदात को अंजाम दिया, उसने टोपी नहीं पहनी थी। हत्या के बाद सभी हमलावर मौके से बिना किसी जल्दबाजी के निकल जाते हैं।

दरवाजे पर ही हथियार निकालने लगे

सीसीटीवी क्लिप को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह किसी फिल्म का सीन हो। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपराधियों के चेहरे पर कोई डर नहीं था। जैसे ही वे वार्ड के दरवाजे के पास पहुंचे, पहले व्यक्ति ने हथियार निकाला और उसके बाद बाकी के साथियों ने भी बंदूकें निकाल लीं।

बिहार कांग्रेस ने यह वीडियो साझा करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बिहार में फिर लौट आया ‘गुNDA राज’। सिर्फ 17 दिनों में 46 हत्याएं हो चुकी हैं। अब राजधानी पटना के अस्पताल में हथियारों के साथ घुसकर हत्या की जा रही है। ये वीडियो साफ दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है।”

अस्पताल भी सुरक्षित नहीं बचे

‘इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया और लिखा, “अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि राजधानी के अस्पताल भी निशाने पर हैं। पटना में दिनदहाड़े वारदातें हो रही हैं… 17 दिन, 46 हत्याएं – यही है कथित सुशासन की हकीकत?

“कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “बिहार में अब असलियत वेब सीरीज से भी ज्यादा डरावनी हो गई है। पांच लोग हथियारों के साथ अस्पताल में घुसे और खुलेआम गोलीबारी कर फरार हो गए। ये पटना के पारस अस्पताल का लाइव वीडियो है।

“पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार अब ‘क्राइम कैपिटल’ बनता जा रहा है। राजधानी में अस्पताल तक असुरक्षित हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। जनता डरी हुई है, लेकिन सत्ता पक्ष को कोई फर्क नहीं पड़ता।”

Comments are closed.