(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ), जो कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक छिपी हुई शाखा है, लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने में सक्रिय रहा है। यह समूह विशेष रूप से सुरक्षाबलों और गैर-कश्मीरी नागरिकों पर टारगेट किलिंग और हमलों को अंजाम देता रहा है।
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार टीआरएफ को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को यह कदम और सुदृढ़ करता है। लश्कर-ए-तैयबा की छद्म शाखा टीआरएफ को FTO (फॉरेन टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन) और SDGT (स्पेशली डेजिग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट) घोषित करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी विदेश विभाग की प्रशंसा करता हूं। यही संगठन 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के पीछे था। आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति स्पष्ट है – पूर्ण असहिष्णुता।
”गुरुवार को अमेरिका का ऐला
नगुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि पहलगाम हमला, 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर हुआ सबसे गंभीर आतंकी हमला था। उन्होंने इसे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति, आतंक के खिलाफ लड़ाई और भारत के साथ सहयोग का प्रतीक बताया।
यह बात पहले से सामने आ चुकी है कि टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, और इसके सरगना शेख सज्जाद गुल को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस हमले का मास्टरमाइंड मानती है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में लगातार हिंसा फैलाने और अस्थिरता पैदा करने की रणनीति पर काम करता रहा है।
टीआरएफ की फंडिंग पर लगेगी रोक
अमेरिका का विदेश विभाग किसी संगठन की आतंकवादी गतिविधियों के आधार पर उसे FTO घोषित करता है, जिससे उस संगठन के लिए वित्तीय सहायता जुटाना असंभव हो जाता है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति या संस्था के लिए ऐसे संगठन को चंदा देना, संसाधन मुहैया कराना या समर्थन देना अपराध बन जाता है। अमेरिका अन्य देशों से भी इस पर सख्त कार्रवाई की अपील करता है।
हालांकि, जिसे एफटीओ घोषित किया जाता है, उसे 30 दिनों के भीतर अमेरिकी न्यायालय में अपील करने का अधिकार होता है। इसके अलावा अमेरिका प्रत्येक दो वर्षों में इन संगठनों की स्थिति की समीक्षा भी करता है।
Comments are closed.