प्रधानमंत्री मोदी की किसानों को बड़ी भेंट, 35 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

(न्यूज़लाइवनाउ-India) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृषि समुदाय के लिए एक विशाल पैकेज की घोषणा की। उन्होंने करीब 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख योजनाओं की शुरुआत की, जिनका उद्देश्य कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा देना है।

इसमें लगभग 24 हजार करोड़ रुपये की ‘धन-धान्य कृषि योजना’ भी शामिल है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में आयोजित विशेष कृषि समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

कृषि क्षेत्र में बड़े निवेश की सौगात

‘धन-धान्य कृषि योजना’ के माध्यम से सरकार का लक्ष्य देश के 100 जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ाना, किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना, सिंचाई सुविधाओं को मजबूत बनाना और फसलों की विविधता तथा फसल प्रबंधन को उन्नत करना है। इसके अलावा, पीएम मोदी ने दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के उद्देश्य से 11,440 करोड़ रुपये की लागत वाली छह वर्षीय मिशन योजना की शुरुआत की।

कृषि ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 3,650 करोड़ रुपये के निवेश से कृषि आधारभूत संरचना फंड योजना भी लॉन्च की गई है। वहीं, पशुपालन क्षेत्र के 17 विभिन्न परियोजनाओं के लिए लगभग 1,166 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने मत्स्य पालन योजना के लिए 693 करोड़ रुपये की मंजूरी दी, जबकि फूड प्रोसेसिंग उद्योग को सशक्त बनाने हेतु 800 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

सरकार किसानों के बीच प्राकृतिक खेती को लोकप्रिय बनाने की दिशा में भी सक्रिय है। कार्यक्रम में भाग लेने से पहले पीएम मोदी ने देशभर से आए किसानों से संवाद किया और कृषि क्षेत्र की समस्याओं व सुधारों पर चर्चा की।

Comments are closed.